Keshav Maharaj Injured During ODI Series: दक्षिण अफ्रीका इन दिनों अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। जहां दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जबरदस्त झटका लगा है, क्योंकि उनकी टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज केशव महाराज इस सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका टीम के इस वक्त सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेल रहे स्टार खिलाड़ी केशव महाराज को चोट लग गई है। इस चोट के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टीम के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान से इस सीरीज के बचे दोनों वनडे मैचों से बाहर होना पड़ा है। केशव महाराज के बाहर होने से उनकी टीम को करारा झटका लगा है।
केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों से हुए बाहर
प्रोटियाज टीम के लिए 17 दिंसबर से शुरू हुई 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले मैच में केशव महाराज को टीम की प्लेइंग-11 में चुना गया था। लेकिन टीम के वॉर्मअप के दौरान आखिरी पलों में ये खिलाड़ी चोटिल हो गया। जिसके बाद उन्हें टीम से दूर रहना पड़ा।
मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम के इस स्टार खिलाड़ी को स्कैन के लिए ले जाया गया, जहां रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें लेफ्ट साइड के एबडक्टर स्ट्रेन की तकलीफ है और इस वजह से उन्हें 19 दिसंबर और 22 दिसंबर को होने वाले सीरीज के बचे दोनों ही मैचों से बाहर होना पड़ा है। प्रोटियाज टीम ने केशव महाराज के रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। उनकी जगह पर टीम में ब्योर्न फोर्टुइन को शामिल किया गया है।
टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर WTC की उम्मीदों को लग सकता है बड़ा झटका
इस वनडे सीरीज के लिहाज से नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए ये काफी बड़ा झटका है। क्योंकि महाराज इस टीम के सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये काफी अहम सीरीज है, जहां जीत उन्हें पहली बार फाइनल तक पहुंचाने में मदद कर सकती है। बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले केशव महाराज की चोट का आंकलन किया जाएगा।