SA vs PAK: पहले दो वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, हाशिम अमला की हुई वापसी 

Enter caption

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला की टीम में वापसी हुई है, तो जेपी डुमिनी और लुंगी एंगिडी चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

Ad

रसी वैन डर डुसेन को पहली बार एकदिवसीय टीम में मौका दिया गया है। इससे पहले वो दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू कर चुके हैं। डुसेन की प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट में 40 से ऊपर की औसत हैं। इसके अलावा डेन पैटरसन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। पैटरसन की साल 2017 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी आखिरी एकदिवसीय सीरीज पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेली थी। उस टीम से फरहान बेहरदीन, क्रिस मॉरिस और एडेन मार्करम को टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि टीम के क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयन पैनेल की तरफ से कहा गया है कि विश्वकप के लिए अभी दरवाजे किसी खिलाड़ी के लिए बंद नहीं किए गए हैं। इसी वजह से अभी सिर्फ 2 ही एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया गया है।

इस समय दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही कल से जोनाहन्सबर्ग में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। पाकिस्तान टीम का ऐलान भी 5 मैचों की सीरीज के लिए हो गया है। टीम में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रिज़वान की वापसी हुई है, वहीं ऑलराउंडर हुसैन तलत एवं शान मसूद को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, डेन पैटरसन, डेन स्टेन, रसी वैन डर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, कगिसो रबाड़ा, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, एंडाइल फेलुकवायो और हेनरिक क्लासेन।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications