दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम पाकिस्तान (Pakistan) में टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुँच गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम कराची हवाई अड्डे पर उतरी और अब क्वारंटीन और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरेगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टी20 सीरीज होगी। 14 साल बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम पाकिस्तान दौरे पर आई है।
पाकिस्तान में अपने होटल रूम में सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग आइसोलेशन में रहना होगा। लम्बे समय बाद आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम अपने देश से कोरोना टेस्ट कराने के बाद कराची आई। होटल में कुछ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद ट्रेनिंग और अभ्यास की अनुमति उन्हें मिलेगी।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम में कुल 21 सदस्य पाकिस्तान आए हैं और क्विंटन डी कॉक इसके कप्तान हैं। फ़िलहाल टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट भी होना है और रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में ही रहना होगा। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अभ्यास सेशन की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, फाफ डू प्लेसी, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रैसी वैन डर डुसेन, एनरिक नॉर्टजे, वियान मल्डर, लूथो सिपामला, ब्युरेन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सैरल एरवी, कीगन पीटरसेन, तबरेज़ शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डैरिन डुपाविलन, ऑटनिल बार्टमैन।
श्रृंखला की तैयारी के लिए इंट्रा-स्क्वाड गेम का आयोजन होगा। पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से शुरू होगा। रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट 8 फरवरी को समाप्त होगा और इसके बाद तीन टी20 होंगे। 14 साल बाद पाकिस्तान में खेलने के लिए गई दक्षिण अफ़्रीकी टीम का खेल देखने लायक रहने वाला है। पाकिस्तान की टीम भी कड़ी तैयारी के साथ मेहमान टीम के खिलाफ उतरेगी। पाक टेस्ट टीम में इस बाद कई नए खिलाड़ी शामिल किया गए हैं। बाबर आजम पहली बार टेस्ट कप्तान होंगे।