भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए रांची पहुंची दक्षिण अफ़्रीकी टीम को होटल में समस्या का सामना करना पड़ा है। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ में दक्षिण अफ़्रीकी टीम गुरुवार को प्रैक्टिस करती हुई नजर आई। टीम होटल में पूल और अन्य कुछ सुविधाएं नहीं होने की वजह से मेहमान टीम को जेएससीए के पूल का उपयोग करना पड़ा।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम को रेडिसन ब्लू होटल में ठहराया गया है। इस होटल को एक सेमिनार के लिए पहले से बुक किया गया है इसलिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम को नहीं ठहराया जा सकता। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके लिए किसी अन्य होटल का इंतजाम किया। पहले दिन किसी वजह से टीम की बस गेट पर अटक गई और खिलाड़ियों को पैदल अंदर जाना पड़ा। इसके बाद वहां पूल नहीं होने की बात सामने आई तब झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ ने मेहमान टीम के लिए स्टेडियम में पूल का इस्तेमाल करने की व्यवस्था की। अभ्यास के बाद दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने काफी समय पूल में बिताया।
यह भी पढ़ें:कलाई में चोट की वजह से एडेन मार्करम तीसरे टेस्ट से बाहर हुए
गौरतलब है कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा उनकी नजरें तीसरे टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल भारतीय टीम नम्बर एक की पोजीशन पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में संघर्ष करते हुए देखा गया है।
मेहमान टीम के दो खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। बल्लेबाजी में एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने एक-एक शतक जड़ा है। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के समक्ष संघर्ष करते ही दिखे हैं। तीसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से शुरू होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं