दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित हो गया है। सीपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल में भी व्यस्त रहेंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज उनके लिए मुश्किल थी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ ने दौरा स्थगित होने की बात कही। इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित होगा।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ ने दौरा स्थगित होने की जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ी काफी व्यस्त रहेंगे। टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा स्थगित किया जाता है। जुलाई से अगस्त तक यह दौरा होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे नवम्बर में कराने की बातें हो रही थी। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को खेलना था लेकिन वह भी स्थगित हो गया।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 गेंद से कम खेलने पर मैन ऑफ़ द मैच बने 3 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी खेलेंगे आईपीएल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सितम्बर से नवम्बर के समय में आईपीएल का हिस्स्सा होंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज की टी20 लीग सीपीएल में भी उन्हें खेलना है। इन सब व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलना असम्भव नजर आ रहा था। इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने एक प्रेस वार्ता में स्थिति स्पष्ट की।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अंतिम बार भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए आई थी। इस समय धर्मशाला में आयोजित पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद अगले मैच से पहले कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरा बीच में छोड़कर वापस अपने देश लौट गई। इसके बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि घरेलू स्तर पर उन्होंने थ्री टीम कॉम्पिटिशन का एक मुकाबला जरुर खेला था। धीरे-धीरे क्रिकेट वापस मैदान की तरफ लौट रहा है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट भी इस पर अपनी नजरें बनाए हुए है।