साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर साउथ अफ्रीका टीम में आने तक विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहे तो फिर वो जरूर उनका विकेट लेना चाहेंगे।
क्वेना मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी जबरदस्त यॉर्कर गेंदों से कैरेबियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया।
विराट कोहली महानतम बल्लेबाज हैं - क्वेना मफाका
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान क्वेना मफाका ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर वो तब तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे तो मैं उनका विकेट लेना चाहुंगा। विराट कोहली दुनिया के ऑल टाइम महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं और उनका जो जज्बा होता है वो काफी जबरदस्त है। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने काफी निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है। उनके अंदर तेज गेंदबाज की आत्मा है।
आपको बता दें कि क्वेना मफाका ने इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वो जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी से बातचीत के दौरान मफाका ने कहा था,
जसप्रीत बुमराह काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन शायद मैं उनसे बेहतर हूं।
क्वेना मफाका ने अपनी टीम के परफॉर्मेंस पर भी खुशी जताई और कहा कि जीत के साथ आगाज करके वो काफी खुश हैं। मफाका के मुताबिक उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि वो इस पहले मैच में बेहतर करने में कामयाब रहे और आगे भी वो इसी तरह से खेलना चाहेंगे।