तीन मैचों की सीरीज के पहले यूथ वनडे में भारतीय अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 48.3 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 42.3 ओवर में 1 विकेट पर 190 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दिव्यांश सक्सेना को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह उनके लिए सही नहीं रहा। रुआन टर्बलान्क 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लगातार अन्तराल पर विकेट पतन शुरू हो गया। इन सबके बीच ल्युक बीफोर्ट ने जरुर टिककर बल्लेबाजी की और 64 रन बनाकर। अन्य सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने आत्म-समर्पण करते हुए नजर आए। पूरी मेजबान टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। कार्तिक त्यागी, शुभांग हेगडे और अथर्व अन्कोलेकर ने 2-2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें:क्विंटन डी कॉक की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले दिन दक्षिण अफ्रीका का सम्मानजनक स्कोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। दिव्यांश सक्सेना (86*) और तिलक वर्मा (59) ने पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े। वर्मा के आउट होने पर कुमार कुशाग्र ने नाबाद 43 रन बनार और भारत ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका अंडर 19: 187/10
भारत अंडर 19: 190/1