NZ vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर हुई। इस मैच के दौरान मैदान पर एक अनोखा वाकया देखने को मिला। दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु फील्डिंग करते नजर आए।
बता दें कि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए, क्योंकि उसके ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी SA20 लीग के तीसरे सीजन में खेल रहे थे। अगले मुकाबले से पहले भी टीम को अपने अन्य सीनियर खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना होगा। केशव महाराज और हेनरिक क्लासेन के 12 फरवरी को होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।
फील्डिंग कोच को करनी पड़ी मैच में फील्डिंग
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल कर लिया था और उन्हें सब्स्टीट्यूट के तौर पर एक और खिलाड़ी की जरूरत थी। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो प्रोटियाज टीम ने मैच शुरू होने से पहले सब्स्टीट्यूट के तौर पर सिर्फ दो खिलाड़ियों को चुना था। प्लेयर्स की कमी की वजह से दक्षिण अफ्रीका को फील्डिंग कोच को मैदान पर प्लेयर के तौर पर उतारना पड़ा।
ये पहला मौका नहीं है, जब दक्षिण अफ्रीका ने अपने किसी कोच को मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतारा है। इससे पहले 2024 में आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी भी फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे।
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा
इस मुकाबले की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक रन मैथ्यू ब्रीत्जके ने बनाए, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में 150 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 49वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की ओर से जीत के हीरो केन विलियमसन रहे, जिनके बल्ले से 133* निकले। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए।