Heinrich Klaasen On New York Pitch : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की। टीम ने रोमांचक तरीके से बांग्लादेश को 4 रन से हराया। इस मुकाबले में भले ही प्रोटियाज टीम जीत गई लेकिन इस जीत के बावजूद टीम के दिग्गज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने पिच को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिहाज से तो ठीक है लेकिन अगर आपको किसी देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना है तो फिर उस लिहाज से ये पिच बिल्कुल भी सही नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई। न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्रोटियाज टीम ने आखिरी गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 113/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 109/7 का स्कोर ही बना पाई।
हेनरिक क्लासेन ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
न्यूयॉर्क की पिच पर पहली बार इतना लो-स्कोरिंग मुकाबला नहीं हुआ है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भी काफी कम रन बने थे। मैच के बाद हेनरिक क्लासेन से जब इस पिच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
क्रिकेट प्रेमियों के लिहाज से तो अच्छी क्रिकेट देखने को मिली है। हालांकि अगर आप पूरी दुनिया को इसे दिखाना चाहते हैं और इसे बेचना चाहते हैं तो फिर उस लिहाज से ये सही नहीं है। हालांकि क्रिकेट के नजरिए से तगड़ा मुकाबला था। इससे कमजोर और मजबूत टीमों के बीच का गैप काफी कम हो जाता है। इसलिए गेम पूरी तरह से ओपन हो जाता है। जो भी टीम क्रिकेट के बेसिक के हिसाब से खेलेगी, वो आगे जाएगी। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है और काफी रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। प्रोटियाज टीम सुपर-8 में जाने वाली पहली टीम बनी है।