ICC के किस नियम की वजह से हार गई बांग्लादेश? अंपायर के फैसले के बाद मचा बवाल

आईसीसी के नियम की वजह से बांग्लादेश को मिली हार
आईसीसी के नियम की वजह से बांग्लादेश को मिली हार

South Africa vs Bangladesh Mahmudullah LBW Controversy : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश को महज 4 रन से साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले के बाद आईसीसी के एक नियम पर विवाद खड़ा हो गया है। ये एक ऐसा नियम है, जिसकी वजह से बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल, 17वें ओवर में अंपायर ने बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह के खिलाफ एक गलत फैसला सुनाया था, जिसकी वजह से बांग्लादेश को 4 रन का नुकसान हुआ और आखिर में वो 4 ही रन से मैच भी हार गए। इस ओवर की दूसरी गेंद महमुदुल्लाह के पैड पर आकर लगी और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ओटनील ने अपील किया और अंपायर ने महमुदुल्लाह को आउट करार दे दिया। इसके बाद महमुदुल्लाह ने रिव्यू किया, जिसमें उन्हें नॉट आउट पाया गया। जिस गेंद पर महमुदुल्लाह को पगबाधा आउट करार दिया गया था, वो गेंद उनके पैड से लगती हुई सीमा रेखा के बाहर चार रन के लिए चली गई थी। हालांकि अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने की वजह से बांग्लादेश को वो 4 रन नहीं मिले। भले ही बाद में महमुदुल्लाह को नॉट आउट करार दे दिया गया लेकिन इसके बावजूद लेग बाई के चार रन उन्हें नहीं मिले।

आईसीसी के नियम की वजह से बांग्लादेश को मिली हार

दरअसल इसके लिए आईसीसी का नियम है कि अगर किसी गेंदबाज को पगबाधा आउट करार दिया जाता है तो फिर गेंद वहीं पर तुरंत डेड हो जाती है। उसके बाद उस पर रन नहीं मिलते हैं। भले ही थर्ड अंपायर बाद में उस बल्लेबाज को नॉट आउट करार दें। बांग्लादेश को इसी नियम के तहत वो चार रन नहीं मिले और आखिर में जाकर यही चीज उन्हें भारी पड़ गई।

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस नियम पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें बांग्लादेश फैंस के लिए काफी बुरा लग रहा है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी इस नियम पर काफी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान ही इस नियम में बदलाव की मांग की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now