बांग्लादेश वुमेंस टीम (Bangladesh Womens Team) ने ईस्ट लंदन में खेले गए पहले डे-नाइट वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa Womens Team) को 119 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम 36.3 ओवर में सिर्फ 131 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की और लगभग सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। मुर्शिदा खातून को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी रही। शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। शमीमा सुल्ताना ने 34 और फरगाना हक ने 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मुर्शिदा खातून ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 100 गेंद पर 12 चौके की मदद से नाबाद 91 रन बनाए। कप्तान निगार सुल्ताना भी 48 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया।
ताश के पत्तों की तरह ढही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सिर्फ 9 रन तक ही टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और महज 64 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। टीम की तरफ से एलिज-मारी मार्क्स ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए और सुने लूस ने भी 31 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। नाहिदा अख्तर ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।