इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में टेम्बा बवुमा का विकेट उन्होंने गंवा दिया। बवुमा ने सिर्फ 5 रन बनाए। इसके बाद कप्तान क्विंटन डी कॉक और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की शानदार साझेदारी की।
डी कॉक ने 23 गेंद पर 30 रन बनाए और डू प्लेसी ने 40 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में रेसी वेन डर डुसेन ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन ने 12 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जॉनी बेयरेस्टो ने 48 गेंद पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले आउट हो गए। मेहमान टीम ने 34 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। स्टोक्स ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए, जबकि बेयरेस्टो ने 48 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिता दिया।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका - 179/6
इंग्लैंड - 183/5