SA vs ENG, दूसरा टेस्ट: 438 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 126/2

पीटर मलान की शानदार पारी
पीटर मलान की शानदार पारी

केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 438 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने खेल के चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय पीटर मलान 63 और नाइट वाचमैन केशव महाराज 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 312 रनों की जरुरत है, वहीं इंग्लैंड को 8 विकेट की दरकार है।

कल के स्कोर 218/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 391/8 के स्कोर पर घोषित की। डोमिनिक सिब्ली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और 133 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान जो रूट ने 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने सिर्फ 47 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। जोस बटलर ने 23 और सैम करन ने 13 रन बनाए। इंग्लैंड ने 391 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 438 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने 3 और कगिसो रबाडा एवं केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले 3 खिलाड़ी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। डीन एल्गर और पीटर मलान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी। डीन एल्गर 34 रनों की पारी खेलकर जो डेनली का शिकार बने। इसके बाद जुबैर हमजा और पीटर मलान के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। 123 के स्कोर पर हमजा 18 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। इसके बाद मलान और केशव महाराज ने खेल समाप्ति तक और कोई झटका नहीं लगने दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 269 एवं 391/8

दक्षिण अफ्रीका: 223 एवं 126/2

Quick Links