दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के 269 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 223 रनों पर समाप्त हुई और तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 218/4 का स्कोर बना लिया था एवं उनकी कुल बढ़त 264 रनों की हो गई है।
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 223 रनों पर सिमटी और इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त हासिल हुई। जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में पांच विकेट लिए। वर्नन फिलैंडर 17 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं एनरिक नॉर्टजे 4 रन बनाकर और कगिसो रबाडा खाता खोले बिना आउट हुए।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को जैक क्रॉली (25) के रूप में 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डॉमिनिक सिबली ने जो डेनली (31) के साथ 73 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। सिबली ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए कप्तान जो रुट के साथ 116 रन जोड़े और टीम की बढ़त को 250 के पार पहुंचाया।
हालाँकि स्टंप्स से पहले 217 के स्कोर पर रुट (61) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की और इसके बाद 218 के स्कोर पर डॉमिनिक बेस भी खाता खोले बिना आउट हो गए। मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे दिन की गई वापसी को भुनाना चाहेगी और इंग्लैंड के बढ़त को 350 के अंदर रखने की कोशिश करेगी। स्टंप्स के समय डॉमिनिक सिबली 85 रन बनाकर नाबाद थे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक एनरिक नॉर्टजे ने दो और कगिसो रबाडा एवं ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 269 एवं 218/4
दक्षिण अफ्रीका: 223