साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे वनडे में हराया, 342 रन बनाने के बावजूद गंवाया मुकाबला

South Africa v England - 2nd One Day International
South Africa v England - 2nd One Day International

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। जवाब में कप्तान टेम्बा बवुमा के जबरदस्त शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। बवुमा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम ने 82 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। हैरी ब्रूक ने सिर्फ 75 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 82 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। मोईन अली ने भी 44 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। आखिर में सैम करन ने 17 गेंद पर 28 रन बनाकर टीम को 350 के करीब पहुंचा दिया।

टेम्बा बवुमा ने 102 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए

टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 28 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान टेम्बा बवुमा ने सिर्फ 102 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। रेसी वेन डर डुसेन ने 38 और एडेन मार्करम ने 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद आखिर में डेविड मिलर ने 37 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 58 और मार्को यानसेन ने 29 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता