जोस बटलर ने छक्कों की बरसात करते हुए खेली तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज

South Africa v England - 3rd One Day International
South Africa v England - 3rd One Day International

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। जोस बटलर को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन तक ही 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 232 रनों की बेहतरीन धुआंधार साझेदारी की। डेविड मलान ने सिर्फ 114 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 118 रनों की पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 127 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 131 रन बनाए। इसके बाद मोईन अली ने 23 गेंद पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को समेटा

टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका 49 के स्कोर पर लगा। कप्तान टेम्बा बवुमा ने 27 गेंद पर 35 और रीजा हेंड्रिक्स ने 61 गेंद पर 52 रन बनाए। एडेन मार्करम ने भी 35 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 62 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से 43.1 ओवर में 287 रन पर ही सिमट गई। जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now