जोहांसबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हालांकि इंग्लैंड ने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन मेजबान टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 54.2 ओवरों का ही खेल हो सका।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। डोमिनिक सिब्ली और जैक क्राउली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सिब्ली ने 44 और क्राउली ने 66 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए महज 50 रन के अंतराल में 4 विकेट चटका दिए।
ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने नेशनल सेलेक्टर पद के लिए किया अप्लाई
मध्यक्रम में जो डेनली 27 और बेन स्टोक्स महज 2 रन ही बना सके। हालांकि पांचवे विकेट के लिए अभी तक कप्तान जो रूट और ओली पोप के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मेजबान टीम खेल के दूसरे दिन जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना चाहेगी। टीम के 4 गेंदबाजों को अभी तक 1-1 विकेट मिल चुका है। अब देखना ये है कि इंग्लैंड पहली पारी में कितना रन बना पाती है।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी 192/4*