SA vs ENG, चौथा टेस्ट: पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की खराब स्थिति, दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक स्कोर 88/6

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति काफी खराब रही। उन्होंने स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 88 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका अभी भी इंग्लैंड से 312 रन पीछे है। क्विंटन डी कॉक 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। चार विकेट पर 192 रन से आगे खेलते हुए जो रूट और ओली पोप ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रूट 59 रन बनाकर आउट हुए तथा पोप ने 56 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद जोस बटलर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन इंग्लैंड के अंतिम विकेट ने कमाल किया। मार्क वुड (35*) और स्टुअर्ट ब्रॉड 43 ने 82 रन जोड़े और इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन बनाकर सिमटी। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने पांच विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने नेशनल सेलेक्टर पद के लिए किया अप्लाई

जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पीटर मलान महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रैसी वन डर डसेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यहाँ से एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। दिन के अंतिम विकेट के रूप में नॉर्टजे (6) का विकेट गिरा और खेल समाप्ति तक स्कोर छह विकेट पर 88 रन रहा। डी कॉक ही दक्षिण अफ़्रीकी पारी में टिकने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे, वे 32 रन बनाकर अविजित हैं। मार्क वुड ने सबसे अधिक तीन विकेट अब तक झटके हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications