दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोरोना सम्बंधित कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह मुकाबला केपटाउन में शुक्रवार को होना था। बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मैच स्थगित करने का फैसला लिया गया। मैच शुरू होने के दो घंटे पहले इसे रद्द करने की खबर आई।केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला एकदविसीय मुकाबला खेला जाना था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की एक रिलीज के माध्यम से बताया गया कि टीम के एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि रिलीज में यह नहीं बताया गया कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम का कौन सा खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है।दक्षिण अफ्रीका के सभी अधिकारियों ने लिया फैसलाकोरोना संक्रमित खिलाड़ी की जानकारी मिलने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मैच अधिकारी, एक्टिंग सीईओ और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने मिलकर मुकाबले को रविवार के लिए स्थानांतरित करने का फैसला लिया। दोनों बोर्ड की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोरोना वायरस की वजह से रुकावट आनी शुरू हुई है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम गई है और क्वारंटीन के दौरान ही इस टीम के कई खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं। लगभग 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। नियमों को तोड़ने की दशा में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान को वापस उनके देश भेजने की चेतावनी भी जारी की है। पहले की तरह खिलाड़ी अब बायो बबल का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं और पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए पाया गया है।JUST IN: ESPNcricinfo understands that today's 1st ODI between South Africa and England is in danger of being called off due to a breach of Covid-19 protocols during the T20I series.More to follow… pic.twitter.com/Sl7ZHuQAKP— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 4, 2020बायो सिक्योर्ड बबल की शुरुआत ही कोरोना से बचाव के लिए की गई थी लेकिन अब इसमें भी कोरोना वायरस की सेंध देखी जा रही है।