IND vs SA 3rd T20I Stopped Due To Flies: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचूरियन में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। रोशनी की वजह से आए कीट पतंगों की वजह से मैच को ही रोकना पड़ा। मैदान में इतने ज्यादा कीड़े आ गए कि खिलाड़ियों को वापस जाना पड़ा और काफी देर तक खेल रुका रहा। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने मात्र एक ही ओवर खेला था और सिर्फ 7 रन उन्होंने बनाए थे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 220 रनों का टारगेट रखा था। साउथ अफ्रीका ने जैसे ही बल्लेबाजी के दौरान एक ओवर खेला, वैसे ही मैदान में काफी कीड़े आ गए और मैच को रोकना पड़ा।
तिलक वर्मा ने विस्फोटक शतक लगाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
इससे पहले भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के जबरदस्त शतक की बदौलत काफी विशाल स्कोर बनाया था। तिलक वर्मा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी इस मुकाबले में की। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। तिलक ने 51 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक जड़ दिया। कुल मिलाकर तिलक वर्मा ने 56 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने भी खेली तूफानी पारी
भारत के लिए अभिषेक शर्मा का बल्ला इस सीरीज में पहली बार बोला और उन्होंने धुआंधार अर्धशतक लगाया। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद पर 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज अवेश खान को ड्रॉप करके ऑलराउंडर खिलाड़ी रमनदीप को मौका मिला। उन्होंने आखिर में आकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए।
आपको बता दें कि भारत को सीरीज अगर नहीं गंवानी है तो इस मुकाबले को हर-हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया ने यह मुकाबला गंवाया तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। इसी वजह से गेंदबाजों को अपना बेस्ट देना होगा। खासकर स्पिनर्स पर काफी दारोमदार रहने वाला है।