जोहान्सबर्ग में टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 381 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक असद शफीक 48 और बाबर आजम 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए अभी 228 रनों की और जरूरत है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से सीरीज जीतने के लिए 7 विकेट चाहिए।
इससे पहले कल के स्कोर 135/5 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 303 रनों पर समाप्त हुई। कल के नाबाद बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन शतक जड़ा और 129 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उसी वजह से प्रोटियाज टीम पाकिस्तान को एक विशाल लक्ष्य देने में सफल रही। डी कॉक के अलावा निचले क्रम में कगिसो रबाडा ने भी 21 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ और शादाब खान ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिला।
381 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी की। इसी स्कोर पर इमाम उल हक 35 रन बनाकर डेल स्टेन का शिकार बने। स्कोरबोर्ड में 7 रन और ही जुड़े थे कि शान मसूद भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अजहर अली और असद शफीक ने तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। हालांकि डुआने ओलिविर की एक बेहतरीन बाउंसर पर अजहर अली 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से बाबर आजम और असद शफीक ने पाकिस्तान को और कोई झटका नहीं लगने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका :262, 303
पाकिस्तान 185, 153/3*
Get Cricket News In Hindi Here.