दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 40 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 58 गेंद पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं 5 मैचों में 271 रन बनाने वाले इमाम उल हक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 8 रन के स्कोर पर ही इमाम उल हक (8 रन) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की एक अच्छी साझेदारी हुई। 64 के स्कोर पर बाबर आजम 24 रन बनाकर आउट हुए। 108 के स्कोर पर पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (17 रन, 28 गेंद) का विकेंट गवा दिया। इसके बाद 128 के स्कोर पर फखर जमान भी एक बेहतरीन पारी (70 रन, 73 गेंद, 10 चौका) खेलकर आउट हो गए। मध्यक्रम में कप्तान शोएब मलिक ने जरूर 31 रनों की एक अच्छी पारी खेली लेकिन अहम मौके पर वो आउट हो गए। आखिर में इमाद वसीम ने 31 गेंद पर 47 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में ही 39 रन जोड़ डाले। हालांकि इसी स्कोर पर अमला 14 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन क्विंटन डी कॉक ने दूसरे छोर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी । उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रीजा हैंड्रिक्स (34 रन) के साथ 61 और तीसरे विकेट के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ 46 रनों की साझेदारी की। आखिर में डू प्लेसी (50 रन*, 72 गेंद) और रेसी वान डर डसेन (50 रन*, 61 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 240/8
दक्षिण अफ्रीका 241/3
Get Cricket News In Hindi Here.