दक्षिण अफ्रीका टीम ने डीन एल्गर को फाफ डू प्लेसी की जगह पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट के लिए टीम का कप्तान बनाया है। फाफ डू प्लेसी को स्लो ओवर रेट के कारण तीसरे टेस्ट के लिए सस्पेंड किया गया है। मेजबान टीम ने पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
2 महीने के अंदर दूसरी बार डू प्लेसी को निर्धारित समय के अंदर ओवर ना पूरा करवा पाने का दोषी पाया गया है। इससे पहले जनवरी 2018 में भारत के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच में भी उन्होंने ये गलती की थी। इसी वजह से उनको एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। डीन एल्गर पहले भी पिछले साल लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी कर चुके हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इसके अलावा पीटर मलान को भी एडेन मार्करम के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। मार्करम को केपटाउन टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। तीसरे टेस्ट से पहले मार्करम का फिटनेस टेस्ट होगा, जिसके बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
लिंडा जोंडी ने एल्गर को कप्तान बनाते हुए कहा, "हमने पहले एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक को वनडे में कप्तान के तौर पर इस्तेमाल किया था। डीन भी पहले टीम की कप्तानी कर चुके हैं और हम दूसरे विकल्पों को देख रहे हैं। इसके अलावा पीटर मलान का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने काफी रन बनाए हैं, जिसके कारण उनका चयन हुआ है।
हालांकि डू प्लेसी के ऊपर बैन लगने से टीम को अब तगड़ा झटका लगा है और पाकिस्तान की टीम इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगी। पाकिस्तान की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 2-1 पर खत्म करना चाहेगी और वनडे सीरीज के लिए आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। अब देखना ये है कि किन-किन खिलाड़ियों को आखिरी मैच में शामिल किया जाता है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
Get Cricket News In Hindi Here