पाकिस्तान (Pakistan) ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ़्रीकी (South Africa) टीम को पहले वनडे में 3 विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 273 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने अंतिम गेंद पर इस मैच में जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डी कॉक महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एडेन मार्करम भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टेम्बा बवुमा 1 रन बना पाए और कुल स्कोर 3 विकेट पर 43 रन हो गया लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला नहीं था। हेनरिक क्लासेन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल में नजर आ रही दक्षिण अफ़्रीकी टीम को वैन डर डुसेन और डेविड मिलर ने सहारा प्रदान किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। मिलर 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वैन डर डुसेन अपना शतक बनाने में सफल रहे। वह 123 रन बनाकर नाबाद रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 273 रन तक पहुँचाया। शाहीन अफरीदी और हारिस रौफ ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर जमान का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़े। इस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम एकतरफा जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाबर आजम अपना 13वां वनडे शतक बनाने के बाद 103 और इमाम उल हक 70 रन बनाकर आउट हुए तब एनरिक नॉर्टजे ने पासा पलट दिया। दानिश अजीज 3 और आसिफ अली 2 रन बनाकर नॉर्टजे का शिकार हुआ। हालांकि रिजवान अली ने 40 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के पास पहुंचा दिया था। शादाब खान ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह 33 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 3 रन पाकिस्तान को चाहिए थे और यह आंकड़ा अंतिम 2 गेंदों में 3 रन तक चला गया। यहाँ से फहीम अशरफ ने अंतिम दो गेंदों पर 3 रन बनाकर पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत दिलाई। एनरिक नॉर्टजे ने 4 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका: 273/6
पाकिस्तान: 274/7