पाकिस्तान की टी20 में रिकॉर्डतोड़ जीत, दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में हराया

पाकिस्तान (Pakistan) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर्ख्दा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने पीछा करते हुए यह सबसे बड़ा लक्ष्य टी20 क्रिकेट में हासिल किया है। इससे पहले इतना बड़ा लक्ष्य इस टीम ने कभी हासिल नहीं किया था। मोहम्मद रिजवान को नाबाद 74 रनों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। जानेमन मलान 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विहान लुब्बे भी 4 रन बनाकर चलते बने। एडेन मार्करम ने एक छोर पर खड़े होकर कप्तान हेनरिक क्लासेन के साथ अर्धशतकीय भागीदारी निभाई और 32 बॉल में 51 रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन ने वैन बिज्लोन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद क्लासेन खुद 28 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए। बिज्लोन ने 34 रन बनाए और दक्षिण अफ़्रीकी टीम 6 विकेट पर 188 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और हसन अली ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवाया, उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद फ़खर जमान भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान एक छोर पर खड़े थे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने लगे। पांचवां विकेट 132 रन पर गिरने के बाद फहीम अशरफ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद पर 30 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान की टीम जीत के करीब पहुंच गई। मोहम्मद रिजवान अर्धशतक के बाद क्रीज पर खड़े रहे और एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 189 रन बनाते हुए रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। रिजवान ने 50 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए। ब्युरेन हेंड्रिक्स ने 3 और शम्सी ने 2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका: 188/6

पाकिस्तान: 189/6

Quick Links