सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में स्टंप्स तक 5 विकेट पर 127 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर वे पाकिस्तान से अभी 54 रन पीछे हैं। टेम्बा बवुमा 38 और डेल स्टेन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी में पाकिस्तान की पारी 181 रनों पर सिमट गई थी।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। ओपनर बल्लेबाज इमाम उल कल शून्य रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद फखर जमान को डेल स्टेन ने एश्टन एगर के हाथों 12 रन के निजी स्कोर पार कैच करा एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 422 वां टेस्ट विकेट हासिल कर शान शॉन पोलक के 421 टेस्ट विकेटों के दक्षिण अफ़्रीकी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वे टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज बने।
दूसरे ओवर में शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक नहीं रुका। इस दौरान अजहर अली ने 36 रन बनाए लेकिन असली खेल बाबर आजम ने दिखाया। वे क्रीज पर टिके रहे और विकेट गिरने का सिलसिला देखते रहे। इस दौरान उन्होंने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 71 रन बनाकर आउट हुए। पूरी पाकिस्तानी टीम 181 रन बनाकर आउट हुई, 6 खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाए।दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में ड्वेन ऑलिवर ने 6 और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट चटकाए, स्टेन को एक सफलता मिली।
पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 19 रन के कुल स्कोर पर एडेन मार्कराम (12) आउट हो गए। इसके बाद हाशिम अमला भी 8 रन बनाकर चलते बने। 43 रन के कुल स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने दीं एल्गर (22) और फाफ डू प्लेसी (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद थेनिस डी ब्रुइन और टेम्बा बवुमा ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़ टीम को मुश्किल से निकाला। डी ब्रुइन दिन का खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले 38 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका का पहली पारी में स्कोर 5 विकेट पर 127 रन था। टेम्बा बवुमा 38 और डेल स्टेन 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान पहली पारी: 181/10 (आजम 71, ऑलिवर 37/6)
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 127/5 (टेम्बा बवुमा 38*, आमिर 26/2)
Get Cricket News in Hindi here