सेंचूरियन टेस्ट में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में महज 190 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान के ऑल आउट होते ही आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया।
इससे पहले कल के स्कोर 127/5 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम आज अपनी पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई। उन्हें 42 रनों की बढ़त हासिल हुई। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बवूमा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने 4-4 विकेट चटकाए।
पहली पारी में 181 रनों पर ऑल आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से मैदान में उतरी थी। टीम ने शुरुआत भी काफी बढ़िया की और 133 रन तक टीम के सिर्फ 3 ही विकेट गिरे थे। लेकिन यहां से मैच का रुख अचानक से पलटा और अगले 56 रनों में पूरी टीम सिमट गई। असद शफीक और बाबर आजम 6-6 रन और कप्तान सरफराज खान और अजहर अली बिना खाता खोले आउट हो गए। शान मसूद ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वो 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 57 रन बनाए। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डुआने ऑलिवर ने दूसरी पारी में भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 59 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 181 एवं 190 (शान मसूद 65, ऑलिवर 59/5)
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 127/5 (टेम्बा बवुमा 38*, आमिर 26/2)
Get Cricket News in Hindi here