SA vs PAK, दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया

Enter caption

केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 41 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 1 विकेट पर 43 रन बनाकर जीत दर्ज की। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक जड़ने के लिए दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

चौथे दिन खेल की शुरुआत में डी ब्रुइन (4) का विकेट मेजबान टीम ने गंवाया लेकिन लक्ष्य बेहद मामूली था। इसके बाद हाशिम अमला को मोहम्मद आमिर के ओवर में गेंद कंधे के पास जाकर लगी और दर्द की वजह से वे रिटायर्ड हर्ट होकर चलते बने। इसके बाद डीन एल्गर (24*) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (3*) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने एक विकेट हासिल किया।

मेजबान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया था और यह सही साबित हुआ। पाकिस्तान की पहली पारी महज 177 रनों पर सिमट गई। कप्तान सरफराज अहमद ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑलिवियर ने 4 और डेल स्टेन ने 3 विकेट चटकाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डू प्लेसी के 103 रनों की मदद से पहली पारी में 431 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और बढ़त हासिल की। पाक के लिए पहली पारी में मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी ने 4-4 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की पारी 294 रनों पर समाप्त हुई, असद शफीक ने सबसे अधिक 88 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कगिसो रबाडा ने 4-4 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

पाकिस्तान: 177/10, 294/10

दक्षिण अफ्रीका: 431/10। 43/1

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications