पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी (South Africa) टीम को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 320 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 292 रन बनाकर आउट हुई। बाबर आजम प्लेयर ऑफ़ द मैच और फखर जमान प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुके गए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। इमाम उल हक और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े। इमाम 57 रन बनाकर आउट हुए, तब बाबर आजम ने मोर्चा संभाला। फखर जमान की बल्लेबाजी से ऐसा लगा जैसे पिछले मैच में जहाँ से उन्होंने छोड़ा वहीँ से शरू किया हो। दूसरे विकेट के लिए जमान और बाबर ने मिलकर 94 रन जोड़े। जमान अपना शतक बनाने के बाद 101 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए लेकिन बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद भी खेलते रहे। वह 82 गेंद पर 94 रन बनाकर अंतिम ओवर में आउट हुए। हसन अली ने 11 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए और पाकिस्तान का कुल स्कोर 7 विकेट पर 320 रन तक पहुँचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने अच्छी शुरुआत की। जानेमन मलान और एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। मार्करम 18 रन बनाकर आउट हो गए। जेजे स्मट्स भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। मलान और टेम्बा बवुमा ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े लेकिन मलान खुद की फिफ्टी पूरी कर 70 रन के स्कोर आउट हुए। यहाँ से दो विकेट और गिरकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन हो गया। काइल वेरेयन्ने और आदिल फेहलुकवायो ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें बरकरार रखी लेकिन इनके आउट होने पर पाकिस्तान की जीत पक्की हो गई। वेरेयन्ने 62 और फेहलुकवायो 54 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से पचासवें ओवर की तीसरी गेंद पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम 292 रन बनाकर आउट हुई और पाकिस्तान ने 28 रन से मैच जीता। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट चटकाए।