दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.2 ओवर में सिर्फ 189 रन बनाकर सिमट गई। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 39.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए सिर्फ 57 गेंद पर 78 रनों की पारी खेलने वाले इसुरू उदाना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 13 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका को उपुल थरंगा (4 रन) के रूप में पहला झटका लग गया। 19 के स्कोर पर ओशादा फर्नांडो के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा जो बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। 69 रन तक श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में थी और 97 रन तक टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से 150 के लक्ष्य तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन इसुरू उदाना ने जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 57 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम 189 के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 57 गेंद पर 51 रन बनाए। वो इस सीरीज में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसी 43, डेविड मिलर ने नाबाद 25 और जेपी डुमिनी ने नाबाद 31 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 189 (इसुरू उदाना 78, एनरिक नोर्त्जे 57/3 )
दक्षिण अफ्रीका:190/4 (क्विंटन डी कॉक 51, धनंजय डी सिल्वा 41/3)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।