SA vs SL, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में बढ़त लेने के बाद  दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 128 रनों पर ऑल आउट, श्रीलंका इतिहास रचने के करीब 

Enter caption

पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम इतिहास रचने के बेहद करीब आ गई है। हालाँकि पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 222 रनों पर ऑल आउट करने के बाद श्रीलंका की टीम सिर्फ 154 रनों पर सिमट गई, लेकिन दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप रही और पूरी टीम 128 रनों पर ढेर हो। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीत के लिए 197 रनों की जरूरत है और उन्होंने दूसरे दिन स्टंप्स तक 60/2 का स्कोर बना लिया था।

Ad

पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को 222 रनों पर ऑल आउट करने के बाद 60/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की पहली पारी लंच से पहले 37.4 ओवरों में 154 रनों पर सिमट गई। निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा चार और डुआने ओलिवियर ने तीन विकेट लिए।

पहली पारी में 68 रनों की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने फायदा नहीं उठाया और दूसरी पारी में पूरी टीम 44.3 ओवर में 128 रन बनाकर सिमट गई। सिर्फ फाफ डू प्लेसी ही कुछ देर टिक सके और उन्होंने नाबाद 50 बनाये। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने चार, धनंजय दी सिल्वा ने तीन और कसून रजिता ने दो विकेट लिए। मेजबानों की कुल बढ़त 196 रनों की हुई और श्रीलंका को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में श्रीलंका को दो शुरूआती झटके लगे और 32 के स्कोर पर कप्तान दिमुथ करुनारत्ने (19) और 34 के स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने (10) आउट हो गए। स्टंप्स के समय मेहमान टीम का स्कोर 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 60 था और ओशादा फर्नांडो 17 एवं कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक कगिसो रबाडा और डुआने ओलिवियर ने एक-एक विकेट लिया है।

श्रीलंका को फ़िलहाल जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है, वहीं दक्षिण अफ्रीका को सीरीज बराबरी के लिए आठ विकेटों की आवश्यकता है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका: 222 एवं 128

श्रीलंका: 154 एवं 60/2

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications