डरबन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस के आधार पर 71 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली । दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 331 रन बनाए। बारिश के खलल के बाद मेहमान टीम को 24 ओवरों में 193 का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 121/5 का स्कोर ही बना सकी। शतकीय पारी के लिए क्विन्टन डी कॉक को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स पारी के छठे ओवर में 24 के स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हुए। क्विन्टन डी कॉक और फॉफ डू प्लेसी ने तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। डू प्लेसी 36 रन बनाकर 121 के स्कोर पर मलिंगा द्वारा आउट हुए। शानदार फॉर्म में चल रहे क्विन्टन डी कॉक ने इस बीच अपना 14वां शतक लगाया औऱ तीसरे विकेट के लिए रसी वैन डर डुसेन के साथ 66 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली। प्रोटियाज का स्कोर 31 ओवरों के बाद 3 विकेट पर 187 रन था। मध्यक्रम में डुसेन ने 50 रन और ड्वेन प्रीटोरियस ने उपयोगी 31 रन बनाये। अंत मे डेविड मिलर 41 रन और एंडिले फेहलुकवायो 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसुरु उदाना ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर निरोशन डिकवेला के रूप में खोया। उन्हें 2 रन के निजी स्कोर पर रबाडा ने आउट किया। टीम को दूसरा झटका अविष्का फर्नान्डो (23) के रूप में 35 के स्कोर पर लगा। मैच के बीच में बारिश के कारण खेल रोका गया, तब श्रीलंका टीम का स्कोर 16 ओवर के बाद 75/2 था। बारिश के बाद मेहमान टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 24 ओवरों में 193 रनों का लक्ष्य मिला। बारिश रुकने के बाद श्रीलंकाई टीम को 48 गेंदों में 118 रनों की दरकार थी। खेल शुरू होते ही 76 के स्कोर पर ओशादा फर्नान्डो 25 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। हारी हुई लड़ाई लड़ते हुए मेहमान टीम 24 ओवरों की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी। कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 13 मार्च को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका-331/5 (क्विन्टन डी कॉक 121, इसुरु उदाना 50/2)
श्रीलंका- 121/5 ( कुसल मेंडिस 41, इमरान ताहिर 19/2 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।