SA vs WI : वेस्टइंडीज ने रोमांचक तरीके से पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया, कप्तान रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी 

रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेलकर मैच जिताया
रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेलकर मैच जिताया

सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI) के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने रोमांचक तरीके से 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए 11-11 ओवर निर्धारित किये गए। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवर में 131/8 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज ने तीन गेंद शेष रहते 132/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी चुनी और दक्षिण अफ्रीका को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा। अकील होसैन की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में ओपनर क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना ही आउट हो गए। राइली रूसो भी दूसरे ओवर में 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान एडेन मार्कराम ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। रीजा हेंड्रिक्स ने 12 गेंदों में दो छक्के की मदद से 21 रन बनाये। हेनरिक क्लासेन का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 1 रन बनाकर 61 के स्कोर पर आउट हो गए। डेविड मिलर ने मध्यक्रम में धाकड़ बल्लेबाजी की और 22 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके और सिसांडा मगाला के बीच सिर्फ 13 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हुई। मगाला ने 5 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाये। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़ा स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल और ओडियन स्मिथ ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेजी से रन बनाये का प्रयास किया। टीम ने पारी की पांचवीं गेंद पर अपना पहला विकेट गंवाया और काइल मेयर्स 6 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हुए। ब्रेंडन किंग ने 8 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रनों की तेज पारी खेली। निकोलस पूरन ने 16 और जॉनसन चार्ल्स ने 28 रन की पारी खेली। पारी का आठवां ओवर डालने आये ब्योर्न फॉर्टुइन ने 25 रन खर्च किये। उनके ओवर में विपक्षी कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तीन छक्के और एक चौका जड़ा। पारी के दसवें ओवर में सिसांडा मगाला ने लगातार दो गेंदों में ओडियन स्मिथ (5) और अकील होसैन (0) को आउट कर मैच रोचक बना दिया। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 8 रन की दरकार थी जो पॉवेल ने आसानी से बना दिए और अपनी टीम को जीत दिलाई। पॉवेल 18 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिसांडा मगाला ने तीन विकेट झटके।

Quick Links