दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज (SA vs ENG) की शुरुआत हुई। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 82 ओवर में 314/8 का स्कोर बना लिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन अंतिम सेशन में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी करवाई।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनकी शुरुआत शानदार रही। टेस्ट कप्तानी से मुक्त होते ही ओपनर डीन एल्गर फॉर्म में नजर आये और अर्धशतक पूरा किया। वहीं, उनके साथ एडेन मार्कराम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। लंच तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 28 ओवर में बिना किसी नुकसान के 99 रन बना लिए थे। एल्गर 53 और मार्कराम 42 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे सेशन में इन दोनों ने अपनी साझेदारी को बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को 140 के पार पहुँचाया। मार्कराम ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी को 141 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा और एल्गर 71 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कराम को टेस्ट डेब्यू कर रहे टोनी डी ज़ोरज़ी का साथ मिला और दोनों ने इस सेशन में और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। चाय तक दक्षिण अफ्रीका ने 53 ओवर में 206/1 का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था। मार्कराम शतक से तीन रन दूर थे, वहीं डी जोरजी 22 रन बनाकर नाबाद थे।
चाय के बाद, मार्कराम ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। डी जोरजी 28 रन बनाकर 221 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान टेम्बा बावुमा को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला। मार्कराम भी 115 रन बनाकर आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे, इस तरह टीम ने 300 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। स्टंप्स के समय मार्को जानसेन 17 और गेराल्ड कोएट्जी 11 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट चटकाए। इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 29 ओवर के खेल में 7 विकेट गंवाकर 108 रन बनाये।