दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट (SA vs WI) का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा और कुल 16 विकेट गिरे। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 8.1 ओवर में 49/4 का स्कोर बना लिया था और 179 रनों की बढ़त बना ली। इससे पहले आज दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 342 रन पर सिमटी, वहीं जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाये और पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 130 रनों की बढ़त मिली थी।
कल के स्कोर 314/8 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 326 के स्कोर पर अपना नौवां विकेट गंवाया और गेराल्ड कोएट्जी 17 रन बनाकर आउट हुए। एनरिक नॉर्टजे के रूप में टीम ने अपना आखिरी विकेट 342 के स्कोर पर गंवाया। उन्होंने 14 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने पांच विकेट अपने नाम किये।
जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने सबसे पहले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट गंवाया। वह 11 रन बनाकर 22 के स्कोर पर कगिसो रबाडा का शिकार बने। तेजनारायण चंद्रपॉल ने 22 रनों की पारी खेली। लंच तक टीम ने 71/2 का स्कोर बना लिया था। लंच के बाद, वेस्टइंडीज ने 100 रन पूरे किये। टीम ने अपना तीसरा विकेट 122 रन पर गंवाया और जर्मेन ब्लैकवुड 37 रन बनाकर चलते बने। चाय तक वेस्टइंडीज ने 136/3 का स्कोर बना लिया था।
चाय के बाद, रेमन रेफर अपना अर्धशतक पूरा कर 62 रन बनाकर आउट हुए। रोस्टन चेस भी 22 रन बनाकर 169 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। काइल मेयर्स के बल्ले से 18 रन आये। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 43 रन पर गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए।
दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 31 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और डीन एल्गर 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके टोनी डी ज़ोरज़ी और टेम्बा बावुमा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कीगन पीटरसन भी स्टंप्स से पहले 7 रन बनाकर चलते बने। एडेन मार्कराम एक छोर संभाले हुए थे और 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट अपने नाम किये।