वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 48 रनों से हरा दिया। बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बवुमा की धुआंधार शतकीय पारी के बावजूद 41.4 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई।
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। ब्रेंडन किंग और काइले मेयर्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में ही 67 रनों की साझेदारी कर डाली। किंग ने 30 और मेयर्स ने 26 गेंद पर 36 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 115 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 39 और रोवमैन पॉवेल ने 46 रनों की पारी खेल टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्जे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
टेंबा बवुमा के शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका की हार
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत भी काफी अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में ही 76 रन जोड़ डाले। डी कॉक ने 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। वहीं टेंबा बवुमा ने भी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 118 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 144 रन बनाए। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और तेजी से रन बनाने के चक्कर में पूरी टीम 41.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए।