SA vs WI  : वेस्टइंडीज की पहली पारी को दक्षिण अफ्रीका ने सस्ते में समेटा, जेसन होल्डर की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद हासिल की बढ़त 

जेसन होल्डर ने अकेले ही अपनी टीम के लिए संघर्ष किया
जेसन होल्डर ने अकेले ही अपनी टीम के लिए संघर्ष किया

जोहानसबर्ग में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट (SA vs ENG) के दूसरे दिन के स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त 73 रन की हो गई थी। आज दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 320 के स्कोर पर सिमटी। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाये। इस तरह प्रोटियाज टीम को 69 रनों की बढ़त मिली थी।

पहले दिन के स्कोर 311/7 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को सुबह की तीसरी ही गेंद पर झटका लगा और कल के नाबाद बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किये 17 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम के बल्लेबाज भी ज्यादा देर नहीं टिके और पूरी टीम 92.2 ओवर में 320 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स और गुडाकेश मोती ने तीन-तीन विकेट लिए।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और तेजनारायण चंद्रपॉल 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। दूसरे ओपनर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी 17 रन बनाकर 22 के स्कोर पर गेराल्ड कोएट्जी का शिकार बने। जर्मेन ब्लैकवुड 6 और रेमेन रेफर 15 रन बनारक आउट हुए। इस तरह लंच तक वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में 73/4 का स्कोर बना लिया था। रोस्टन चेस 19 और काइल मेयर्स 10 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के बाद वेस्टइंडीज ने 32वें ओवर में 100 रन पूरे किया। चेस और मेयर्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालाँकि, यहाँ से दोनों ज्यादा देर नहीं टिक पाए। चेस 28 और मेयर्स 29 रन बनाकर चलते बने। चाय तक वेस्टइंडीज ने 51 ओवर में 143/6 का स्कोर बना लिया था।

चाय के बाद, जोशुआ डा सिल्वा भी चलते बने और उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर से गिरते विकटों के बीच जेसन होल्डर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छोर से डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। निचले क्रम में केमार रोच ने 13 और गुडाकेश मोती ने 17 रनों का योगदान दिया। होल्डर 81 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी 79.3 ओवर में सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

स्टंप्स से पहले दक्षिण अफ्रीका को तीन ओवर खेलने को मिले लेकिन उन्हें कोई भी नुकसान नहीं हुआ। डीन एल्गर 3 और एडेन मार्कराम 1 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links