SA vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेम्बा बावुमा का जबरदस्त शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाई बड़ी बढ़त 

South Africa v West Indies - 2nd Test Match
South Africa v West Indies - 2nd Test Match

जोहानसबर्ग में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट (SA vs ENG) के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 93 ओवर में 287/7 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 356 रनों की हो गई है। क्रीज पर कप्तान टेम्बा बावुमा 171 और केशव महाराज 3 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरे दिन के स्कोर 4/0 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में दो रन ही जुड़े और उन्हें पहला झटका लग गया। डीन एल्गर 5 रन बनाकर 6 के स्कोर पर काइल मेयर्स का शिकार बने। टोनी डी ज़ोरज़ी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। एडेन मार्कराम की पारी भी 18 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई। रियान रिकेल्टन भी 10 रन बनाकर 69 के स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 29.4 ओवर में 69/4 का स्कोर बना लिया था। कप्तान टेम्बा बावुमा 35 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के बाद बावुमा ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 100 के पार पहुँचाया। क्लासेन 14 रन बनाकर 103 के स्कोर पर चलते बने। बावुमा अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। चाय तक दक्षिण अफ्रीका ने 59 ओवर में 145/5 का स्कोर बना लिया था।

अंतिम सेशन में बावुमा ने 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान और मुल्डेर ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मुल्डेर 42 रन बनाकर 206 के स्कोर पर आउट हुए। बावुमा ने साइमन हार्मर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और अपने 150 रन भी पूरे किया। हार्मर खेल समाप्ति से कुछ देर पहले 19 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए।

चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका का प्रयास अपने बढ़त को 400 तक पहुंचाने का होगा, वहीं वेस्टइंडीज जल्द से जल्द शेष विकेट लेकर पारी को समेटने का प्रयास करेगी।

Quick Links