SA vs WI : दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने तूफानी शतक जड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ दिलाई जबरदस्त जीत, वनडे सीरीज बराबरी पर समाप्त 

South Africa v West Indies - 3rd One Day International
South Africa v West Indies - 3rd One Day International

पोचेफ्सट्रूम में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज (SA vs WI) के अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 260 रन ही बना पाई, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 29.3 ओवर में ही 264/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 39 रनों की शुरुआत मिली। काइल मेयर्स को 14 के निजी स्कोर पर आउट कर मार्को जानसेन ने दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग ने शामराह ब्रूक्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 110 तक पहुँचाया। ब्रूक्स 18 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। किंग ने 71 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। शाई होप 16 और रोवमैन पॉवेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निकोलस पूरन के बल्ले से 39 रनों की पारी आई। जेसन होल्डर के बल्ले से भी 36 रन आये। निचले क्रम से अकील होसैन ने 14 और ओडियन स्मिथ ने 17 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाया और इसी वजह से टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, ब्योर्न फॉर्टुइन और गेराल्ड कोएट्जी ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। ओपनर रियान रिकेल्टन 3 रन बनाकर 15 के स्कोर पर आउट हो गए। रासी वैन डर डुसेन 14 और कप्तान एडेन मार्कराम 25 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी ज़ोरज़ी ने 21 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर भी 17 रन बनाकर 142 के स्कोर पर आउट हो गए और टीम मुश्किल में आ गई। यहाँ से हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और 61 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 119 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मार्को जानसेन ने भी 43 रनों की पारी खेली।

3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 48 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की। इस तरह सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई।

Quick Links