SA vs WI : वेस्टइंडीज ने हाई स्कोरिंग निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक तरीके से हराया, 2-1 से जीती T20I सीरीज 

अल्जारी जोसेफ ने घातक गेंदबाजी की
अल्जारी जोसेफ ने घातक गेंदबाजी की

जोहांसबर्ग में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI) के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 220/8 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम पूरे ओवर खेलकर 213/6 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबले के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धमाकेदार रही। ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स की ओपनिंग जोड़ी ने 3.2 ओवर में 39 रन जोड़े। मेयर्स 17 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में जबरदस्त शतक बनाने वाले जॉनसन चार्ल्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें कगिसो रबाडा ने चलता किया। यहाँ से किंग के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने साझेदारी की और 55 रन जोड़ते हुए स्कोर को 94 तक पहुँचाया। किंग 25 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान रोवमन पॉवेल के बल्ले से 11 रन आये। पूरन ने जबरदस्त पारी खेली और 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन बनाये। जेसन होल्डर ने 13 और रेमेन रेफेर ने 27 रनों का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने अल्जारी जोसेफ के साथ तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों में 59 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को बाद स्कोर तक ले गए। शेफर्ड ने 22 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली। जोसेफ ने भी नाबाद 14 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक 21 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स और राइली रूसों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 39 गेंद में 80 रन जोड़ते हुए स्कोर को 112 तक ले गए। रूसो ने 21 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाये। डेविड मिलर का बल्ला नहीं चला और वह 11 रन बनाकर 149 के स्कोर पर आउट हुए। हेंड्रिक्स ने जबरदस्त पारी खेली और 11 चौके और दो छक्के की मदद से 83 रन बनाये। यहाँ से दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और मामला आखिरी ओवर तक गया और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। मैच में अपना पहला ओवर कर रहे रेमेन रेफेर ने 18 रन ही खर्च किये और अपनी टीम को मैच जिता दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने पांच विकेट चटकाए।

Quick Links