दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में 129 रनों की शानदार पारी खेलने वाले क़्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले डुआने ओलिवियर को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 262 और दूसरी पारी में 303 रन बनाये। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और दूसरी पारी में 273 रन बनाने के कारण मैच गँवा बैठी। तीसरे दिन के स्कोर 153/3 से आगे खेलते हुए चौथे दिन लंच से पहले पाकिस्तान की पारी 65.4 ओवर में समाप्त हुई। पाकिस्तान की तरफ से असद शफ़ीक ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाये, वहीं शादाब खान ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में डुआने ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने तीन-तीन और डेल स्टेन ने दो एवं वर्नन फिलैंडर ने एक विकेट लिया।
क़्विंटन डी कॉक ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 251 रन बनाये, वहीं डुआने ओलिवियर ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 228 रन बनाये, वहीं मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 262 एवं 303
पाकिस्तान: 185 एवं 273
Get Cricket News In Hindi Here.