Pakistan Women vs South Africa Women 1st T20I: मुल्तान में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच 16 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 132/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलकर 122/5 का ही स्कोर बना पाई। दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स (63 गेंद पर 56*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान लॉरा वोल्वार्ट 9 गेंद पर 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में सादिया इकबाल का शिकार हो गईं। इसी ओवर में एनेके बॉश भी आउट हो गईं और उन्होंने गोल्डन डक बनाया। मारिजाने कैप भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से 14 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही आए। हालांकि, एक छोर से तजमीन ब्रिट्स ने मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने सुने लूस के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। लूस का विकेट 18वें ओवर में 104 के स्कोर पर गिरा और वह 27 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुईं। ब्रिट्स अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं और उन्होंने 63 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, क्लो ट्रायन ने 7 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सादिया इकबाल को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।
पाकिस्तान को टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की हालत शुरुआत से ही खराब हो गई और उसने पावरप्ले में अपने तीन विकेट गंवा दिए। गुल फिरोजा अपना खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि उनकी ओपनिंग जोड़ीदार मुनीबा अली ने 6 रन बनाए। वहीं, सिदरा अमीन के बल्ले से 4 रन आए। सदफ शमस भी 2 रन बनाकर सातवें ओवर में आउट हो गईं, जिससे स्कोर 21/4 हो गया। निदा दार के बल्ले से 16 रन आए और उनका विकेट 47 के स्कोर पर गिरा। यहां से आलिया रियाज और कप्तान फातिमा सना ने छठे विकेट के लिए 45 गेंद पर 75 रन की अविजित साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। आलिया ने 39 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली, वहीं फातिमा ने 24 गेंद पर नाबाद 37 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मारिजाने कैप और तुमी सेखुखुने ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।