पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश (SA-W vs BAN-W) को 8 विकेट से हराया और 3 मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 222/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 45.1 ओवर में ही 223/2 का स्कोर बना दिया। दक्षिण अफ्रीका की एने बॉश (63 गेंद 65*) को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। शमीमा सुल्ताना और फरजाना हक ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। शमीमा 36 गेंदों में 28 रन बनाकर 13वें ओवर में मसाबाटा क्लास का शिकार बनीं। मुर्शिदा खातून भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। फरजाना ने मोर्चा संभाले रखा और कप्तान निगार सुल्ताना के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। निगार ने 33 गेंदों में 13 रन बनाये और 121 के स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से फरजाना और फातिमा खातून मिलकर स्कोर को 200 के पार ले गईं। उन्होंने 167 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। फातिमा ने 48 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मरिज़ाने कैप ने दो विकेट लिए और वनडे करियर में अपने 150 विकेट भी पूरे किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और तजमीन ब्रिट्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। हालाँकि इसी स्कोर पर ब्रिट्स 50 और वोल्वार्ट 54 रन बनाकर एक के बाद एक आउट हो गईं। यहाँ से एने बॉश और सुने लूस के बीच अविजित शतकीय साझेदारी हुई और दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी परेशानी के 46वें ओवर में जीत दर्ज की। बॉश ने 63 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं लुस भी 47 रन बनाकर नाबाद रहीं।
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 23 दिसंबर को बेनोनी में खेला जायेगा। दोनों टीमों में से जो भी जीत दर्ज करने में सफल रहेगी, सीरीज उसी के नाम हो जाएगी।