किमबर्ले में खेले गए तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश (SA-W vs BAN-W) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की और 3 मैचों की T20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 94/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 15.2 ओवर में 95/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाली अयांडा हलुबी (2/15) को प्लेयर ऑफ द मैच और बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर (23 रन और 5 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पारी के दूसरे ओवर में ओपनर मुर्शिदा खातून (2) और शोभना मोस्त्री (0) को अयांडा हलुबी ने चलता किया। छठे ओवर में 17 के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा और शमीमा सुल्ताना 8 रन बनाकर आउट हो गईं। लता मंडल ने कप्तान निगार सुल्ताना (11) के साथ मिलकर स्कोर को 46 तक पहुँचाया। सुल्ताना 15वें ओवर में आउट हुईं।
यहाँ से लता मंडल को शोर्ना अख्तर (23) का साथ मिला और दोनों ने 31 गेंदों में 46 रन जोड़ते हुए स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। पारी की आखिरी गेंद पर मंडल भी आउट हो गईं। उन्होंने 62 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयांडा हलुबी और मसाबाटा क्लास ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और तज़मीन ब्रिट्स की जोड़ी ने 35 रनों की शुरुआत दिलाई। ब्रिट्स पांचवें ओवर में 17 के निजी स्कोर पर मारूफ़ा अख्तर का शिकार बनीं। वोल्वार्ट ने एनेके बॉश (9) के साथ स्कोर को 50 के पार पहुँचाया और फिर सूने लुस के साथ मिलकर 16वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। वोल्वार्ट ने 49 और लुस ने 15 रनों की नाबाद पारियां खेली। बांग्लादेश की तरफ से मारूफ़ा अख्तर और शोरीफा खातून ने एक-एक विकेट हासिल किया।