भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है। क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तारीख और वेन्यू को लेकर अभी काम हो रहा है। भारतीय टीम ने 2020 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही कोई भी मुकाबला नहीं खेला है और उनकी ये पहली सीरीज होगी।
दक्षिण अफ्रीका को भारत आकर क्वांरटीन भी होना पड़ेगा, ऐसे में ये दौरा एक महीने से ज्यादा का रहने वाला है। इसके अलावा बायो सिक्योर बबल की वजह से कम से कम स्टेडियम में ही इन मैचों का आयोजन होगा। यहां तक कि सारे मैच केवल एक ही शहर में खेले जा सकते हैं। एक अधिकारी ने इस दौरे को लेकर बताया,
सारी डिटेल्स पर काम कर ली गई हैं और दौरे का ऐलान जल्द ही होगा। हम क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही इस दौरे की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
हालांकि साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अभी तक इस दौरे को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज खेल रही है, जिसका समापन 3 फरवरी को होगा।
ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है
कोरोना वायरस के बाद भारतीय महिला टीम की ये पहली सीरीज होगी
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय महिला टीम की ये पहली सीरीज होगी। हालांकि इससे पहले कई खिलाड़ियों ने शारजाह में हुए वुमेंस टी20 चैलेंज में जरुर हिस्सा लिया था लेकिन किसी टीम के खिलाफ अभी तक उन्होंने कोई सीरीज नहीं खेला है। वहीं बीसीसीआई ने महिलाओं के घरेलू क्रिकेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत फरवरी के तीसरे हफ्ते से होगी।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन पर इंग्लैंड सीरीज के दौरान सबकी निगाहें होंगी