कौन हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा की पत्नी? कमाई के मामले में नहीं हैं पीछे; पढ़ें डिटेल्स

कप्तान बावुमा
कप्तान टेम्बा बावुमा और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/tembabavuma)

South Africa Cricket Captain Temba Bavuma Wife Phila Lobi details: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा की वाइफ फिला लोबी सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं, लेकिन खास मौके पर फिला सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इन दोनों की शादी 26 अगस्त 2018 को वेस्टर्न केप प्रांत के फ्रैंसचोक में हुई थी।

इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ प्रोटियाज क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे। शादी से पहले फिला और टेम्बा ने एक-दूसरे को करीब चार सालों तक डेट किया था। आज हम आपको कप्तान बावुमा की वाइफ फिला लोबी की वाइफ के बारे में बताएंगे।

कौन हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की वाइफ

टेम्बा बावुमा की वाइफ फिला लोबी की बात करें तो वह अपने करियर में एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर करीब चार साल तक काम कर चुकी हैं। साल 2016 में फिला ने लोबी प्रॉपर्टीज की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि यह कंपनी जोहानसबर्ग और केपटाउन जैसे शहर में लग्जरी प्रॉपर्टी सेल करती है। फिला लोबी समाजसेवा भी करती हैं, उन्होंने समाज के हित में कार्य करने के लिए साल 2018 में फिला लोबी फांउडेशन की स्थापना की थी।

इस संस्था के साथ जुड़कर लोग समाज के हित में अपना योगदान देते है। आपको बता दें कि फिला लोबी के द्वारा खोली गई यह संस्था साउथ अफ्रीका में गरीब, अनाथ बच्चों की देखरेख करती है। बावुमा की वाइफ फिला लोबी की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने फाइनेंस एंड रियल एस्टेट में ग्रेजुएट किया हुआ है।

शादी से पहले चार साल तक एक- दूसरे को किया था डेट

बावुमा अपनी वाइफ के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ जाहिर होती है। बावुमा और फिला ने शादी से पहले एक-दूसरे को लगभग चार साल डेट किया था। चार साल तक साथ रहने के बाद बावुमा और फिला ने आपसी सहमति से शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया। साल 2023 के अक्टूबर महीने में फिला और बावुमा ने एक प्यारे से बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। इस कपल ने अपने बेटे का नाम लिहले रखा है, जो कि काफी यूनिक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications