गुजरात टाइटंस का नया गेंदबाज हुआ चोटिल, दूसरे टेस्ट से हो सकता है बाहर; सामने आया बड़ा अपडेट 

1st Test, South Africa v Sri Lanka: Day 2 - Source: Getty
1st Test, South Africa v Sri Lanka: Day 2 - Source: Getty

Gerald Coetzee doubtful for second test against Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला गया, जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 233 रनों से जीत दर्ज करते हुए खुद को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में मजबूती से बनाए रखा है। अब दूसरा टेस्ट 5 दिसंबर से केबरहा में खेला जाना है। इस मैच से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। कोएत्जी को पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन निगल की समस्या हो गई और इसी वजह से उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

Ad

डरबन में श्रीलंका के खिलाफ गेराल्ड कोएत्जी ने मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 16 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें पहली पारी में उन्हें सिर्फ तीन ओवर ही करने पड़े थे। शनिवार को कोएत्जी ने सुबह के सत्र में गेंकगिसो रबाडा के साथ गेंदबाजी की लेकिन तीन ओवर के स्पेल के बाद वह रुक गए। सुबह का उनका दूसरा स्पेल सिर्फ दो ओवर में था। कोएत्जी ने इसके बाद सत्र में फिर गेंदबाजी नहीं की, लेकिन लंच के बाद तीन ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान दिनेश चंडीमल का विकेट भी चटकाया।

दक्षिण अफ्रीकी हेड कोच ने गेराल्ड कोएत्जी को लेकर दिया अपडेट

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद, दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कोनार्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गेराल्ड कोएत्जी के बारे में जानकारी देते हुए बताया,

"हमने लंच पर बात की, और उन्होंने बताया कहा कि उन्हें कमर में कुछ दिक्कत महसूस हुई। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया और इसे स्ट्रैप कर दिया। हमने कहा कि बाहर जाओ और गेंदबाजी करो, देखते हैं कि यह कैसे प्रतिक्रिया करता है। कल उसका स्कैन होगा, और फिर हम इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। यह हमेशा एक चिंता का विषय है जब आपके पास फिट खिलाड़ियों की तुलना में घायल खिलाड़ियों की लंबी सूची होती है, लेकिन हम इसे प्रबंधित करेंगे, हम देखेंगे कि कल स्कैन में क्या आता है और क्या यह जोखिम होगा क्योंकि यह एक त्वरित बदलाव है। शुक्र है, हमें कल एक दिन की छुट्टी मिल गई है। लेकिन हमें देखना होगा कि खिलाड़ी कैसा करते हैं और फिर परिस्थितियों को देखकर देखना होगा कि हमें टीम में सुधार करने की जरूरत है या नहीं।"

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों की इंजरी चिंता का विषय है, क्योंकि इस सीरीज में लुंगी एनगीडी और नांद्रे बर्गर जैसे पेसर शामिल नहीं हैं। ये दोनों ही चोट के कारण बाहर चल रहे, वहीं अब कोएत्जी भी समस्या में नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में अभी अतिरिक्त पेसर के रूप में डैन पैटरसन का विकल्प है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications