दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से की IPL की तुलना, टूर्नामेंट को बताया सबसे मुश्किल 

Photo Courtesy: BCCI
एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या (Photo Courtesy: BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पिछले कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ा है। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का कहना है कि हर साल टीमों द्वारा काफी ज्यादा बार 200 का स्कोर बनाया जा रहा है, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी बढ़ गया है।

दरअसल, आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 37 बार 200 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले सीजन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईपीएल 2022 है, जिसमें कुल 18 बार ऐसा हुआ था।

आईपीएल के बारे में क्या बोले पार्नेल?

इन दो सालों के दो सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले आंकड़ों में लगभग दोगुना का अंतर है। इस दौरान ज्यादातर टीमें सफल या असफल रूप से पीछा करते हुए भी 200 या उससे ज्यादा रन बना रही हैं। इससे समझ में आता है कि आईपीएल में स्पर्धा कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है।

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी ने 20 ओवर में 257 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए पार्नेल ने आईपीएल के स्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा बताया। उन्होंने कहा,

"मैंने आखिरी बार आईपीएल 2014 में खेला था, जब आपको हर 6 या 7 गेम में एक बार 200 का स्कोर देखने को मिलता था। अब अब, टीमें लगभग हर दूसरे गेम में 200 का स्कोर बना रही हैं और आप उन स्कोर का पीछा करते हुए भी देख रहे हैं। इसलिए बल्लेबाजी के लिहाज से कौशल का स्तर बढ़ गया है।"

9 साल बाद आईपीएल में वापसी करके 2023 में आरसीबी से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा,

"यह (आईपीएल) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उतना करीब आ गया है, जितना आप इसे ला सकते हैं - (यह) किसी भी अन्य लीग से कहीं अधिक है। यह बहुत कठिन और भयंकर लीग है, और इसमें प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत ऊंचा है।"

बता दें कि आईपीएल 2023 में पार्नेल की करीब 9 साल बाद वापसी हुई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल रीस टॉपली के चोटिल होने के बाद पार्नेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 26.22 की औसत से कुल 9 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now