1 फरवरी से 29 फरवरी तक कुल मिलाकर 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 3 टेस्ट, 15 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया। इसके अलावा पाकिस्तान ने एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश और बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट में ज़िम्बाब्वे को हराया।
न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से बुरी तरह हराया, वहीं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 बराबर रही। श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में वेस्टइंडीज को हराया, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया। आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में ओमान ने चार और नेपाल ने दो मैच जीते।
यह भी पढ़ें - जनवरी 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी
भारत ने आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। मलेशिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में हांगकांग को 5-0 से हराया, वहीं क़तर ने युगांडा को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।
एशिया कप क्वालीफ़ायर के एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनल सहित 15 मैच खेले गए। यूएई ने फाइनल में कुवैत को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। एसीसी ईस्टर्न टी20 में फरवरी में दो मैच खेले गए और सिंगापुर ने थाईलैंड एवं मलेशिया ने नेपाल को हराया।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर फरवरी के टॉप 10 खिलाड़ियों पर: