स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: जनवरी 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी

रोहित शर्मा और केएल राहुल
रोहित शर्मा और केएल राहुल

1 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल मिलाकर 28 अंतररराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 6 मैच टेस्ट, 10 मैच वनडे और 12 मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी की शुरुआत में तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराया और सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा किया। श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ज़िम्बाब्वे को 1-0 से हराया।

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। इसके अलावा भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी

वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से हराया, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 2-0 से हराया। आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में यूएई ने दो और ओमान एवं नामीबिया ने एक-एक मुकाबला जीता।

अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर जनवरी के टॉप 10 खिलाड़ियों पर:

टेस्ट

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

जनवरी में 6 टेस्ट मैच खेले गए और उस आधार पर टॉप 3 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# बेन स्टोक्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में 318 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने मैच में 119 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा स्टोक्स ने पोर्ट एलिज़ाबेथ के तीसरे टेस्ट में 120 रनों की शतकीय पारी खेली और जोहान्सबर्ग के चौथे टेस्ट में चार विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया।

# मार्नस लैबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज का फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी जारी रहा और सिडनी में 215 और 59 रनों की जबरदस्त पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। साथ ही तीन मैचों में 549 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। इसके अलावा उन्होंने भारत के खीलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया और तीन मैचों में एक अर्धशतक सहित 100 रन बनाये।

# एंजेलो मैथ्यूज़

श्रीलंका की ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत में सबसे अहम योगदान उनके दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़का रहा। पहले टेस्ट में मैथ्यूज़ ने 200 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में 64 रनों का योगदान दिया और सीरीज में 277 रन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन (सिडनी में 10 विकेट), इंग्लैंड के डॉमिनिक सिबली, ओली पोप, जो रुट और मार्क वुड, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा एवं शॉन विलियम्स का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

वनडे

विराट कोहली
विराट कोहली

जनवरी में कुल मिलाकर 10 वनडे खेले गए और उसके आधार पर टॉप 3 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 78 और तीसरे वनडे में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी एवं टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। हालाँकि टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा और सात मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

# रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वह मैन ऑफ़ द मैच रहे। उन्होंने पहले 65 रनों की पारी खेली और उसके बाद मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।

# एविन लुईस

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एविन लुईस को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने आखिरी मैच में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के अलावा पहले वनडे में भी 99 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। साथ ही उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी एक अर्धशतक सहित 101 रन बनाये।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा जनवरी में भारत के शिखर धवन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर एवं वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी जोसेफ का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

टी20

केएल राहुल
केएल राहुल

जनवरी में कुल मिलाकर 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 4 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# केएल राहुल

केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार चल रहा है और खासकर टी20 में उनके बल्ले से काफी रन निकल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 45 और 54 रनों की पारियां खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 56, 57*, 27 और 39 रनों की पारियां खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 80 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

# किरोन पोलार्ड

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पोलार्ड ने तीन मैचों में सात विकेट लेने के अलावा पहले टी20 में 31 रनों की पारी खेली थी।

# शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के अलावा 2 विकेट भी लिए थे और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में उन्होंने 20 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए और उनके शानदार आखिरी ओवर की बदौलत भारत ने मैच टाई करवाया और सुपर ओवर में जीत हासिल की। जनवरी में शार्दुल ने सात टी20 मैचों में 11 विकेट लिए।

# नवदीप सैनी

भारतीय युवा गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में उन्होंने बल्ले से 11 रनों का अहम योगदान देने के अलावा शानदार 19वां ओवर डाला था।

इन चार खिलाड़ियों के अलावा जनवरी में भारत के श्रेयस अय्यर, पाकिस्तान के बाबर आज़म, शोएब मलिक और मोहम्मद हफ़ीज़, वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।