1 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल मिलाकर 28 अंतररराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 6 मैच टेस्ट, 10 मैच वनडे और 12 मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी की शुरुआत में तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराया और सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा किया। श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ज़िम्बाब्वे को 1-0 से हराया।
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। इसके अलावा भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से हराया, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 2-0 से हराया। आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में यूएई ने दो और ओमान एवं नामीबिया ने एक-एक मुकाबला जीता।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर जनवरी के टॉप 10 खिलाड़ियों पर: